Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरपुलवामा में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी किए...

पुलवामा में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी किए ढेर

terrorists

पुलवामाः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए हैं। त्राल के जंगल वाले इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस ने कहा, मुठभेड़ नागबेरन त्राल, अवंतीपोरा के वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हो रही है। पुलिस और सेना अपने काम पर लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें..पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया । जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।

शुक्रवार को हिजबुल के दो आतंकवादी हुए थे ढेर

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। दोनों आतंकवादी लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार एक दस्ते का हिस्सा थे। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के पम्पोर इलाके के ख्रू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया।

अभियान के दौरान जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। लेकिन उन लोगों ने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें