Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशममता के मंत्री का बड़ा दावा, पुरानी वंदे भारत को नई शक्ल...

ममता के मंत्री का बड़ा दावा, पुरानी वंदे भारत को नई शक्ल देकर किया गया लॉन्च

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन (vande bharat) को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब उनके कैबिनेट सहयोगी उदयन गुहा ने दावा किया है कि इस ट्रेन में कुछ भी खास नहीं है बल्कि पुरानी ट्रेन का रंग-रोगन कर उसमें नया इंजन लगाकर लोगों को बरगलाया जा रहा है।

मंत्री उदयन गुहा ने कहा है कि सामान्य ट्रेन का नामकरण वंदे भारत कर दिया गया है और हाई स्पीड ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है। अगर यह वास्तव में तेज गति से चलने वाली ट्रेन है तो उसे हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी आने में आठ घंटे क्यों लग रहे हैं? हकीकत यह है कि केंद्र सरकार सामान्य ट्रेन को नई शक्ल देकर जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। दरअसल एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसी तरह का बयान दिया था और कहा था कि वंदे भारत कुछ भी नहीं है। पुरानी ट्रेन को उठाकर रंग दिया है और नया इंजन लगाकर वंदे भारत कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Indian Railway: घने कोहरे के चलते धमी ट्रेनों की रफ्तार, 32…

गत 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मां के निधन के बावजूद वर्चुअल माध्यम से हावड़ा-न्यू जवपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। हावड़ा जलपाईगुड़ी के बीच एक जनवरी से इसकी सेवाएं शुरू हुई हैं। यात्रा शुरू होने के अगले ही दिन ट्रेन पर पथराव हुए जिसे लेकर तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगे थे लेकिन बाद में रेलवे ने स्पष्ट किया कि बिहार के इलाके में पथराव हुआ था। इसके बाद न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से ट्रेन देर से खुल रही थी जिसे लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और ट्रेन में सामान्य खाने व व्यवस्था सामान्य होने के दावे किए। इस सबके बीच इस ट्रेन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें