Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनभारत को बड़ा झटका, ऑस्कर की रेस से बाहर हुई 'laapata ladies'

भारत को बड़ा झटका, ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘laapata ladies’

Mumbai: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ (laapata ladies) को भारत में दर्शकों और समीक्षकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन यह फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। इसे भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया था। ऐसे में भारत की ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है।

15 फिल्मों की सूची में जगह नहीं बना सकी ‘लापता लेडीज़’

‘लापता लेडीज़’ ऑस्कर में इस श्रेणी में चुनी गई 15 फिल्मों की सूची में जगह नहीं बना सकी। अब इन शीर्ष 15 फिल्मों में से पांच को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उनमें से एक पुरस्कार जीतेगी। ब्रिटिश-भारतीय हिंदी फिल्म ‘संतोष’ ने 15 फिल्मों की सूची में जगह बनाई है, लेकिन ये फिल्म ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी। ठीक वैसे ही जैसे भारत ने ‘लापता लेडीज़’ को चुना। इसी के तहत यूके ने फिल्म ‘संतोष’ को चुना। इस फिल्म का निर्देशन संध्या सूरी ने किया है। यह फिल्म हिंदी भाषा में शूट की गई है। इसमें शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में सुनीता राजवार, संजय बिश्नोई, कुशल दुबे और अन्य कलाकारों ने सहायक भूमिका निभाई हैं।

29 फिल्मों में से चुनी गई ‘लापता लेडीज़’ 

97वें अकादमी पुरस्कार यानी ‘ऑस्कर 2025’ के लिए भारत से ‘लापता लेडीज़’ को चुना गया था। भारत ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय (विदेशी) फिल्म श्रेणी के लिए भेजा था। फिल्म फेडरेशन की ओर से लापता लेडीज (laapata ladies) समेत कुल 29 फिल्में भेजी गईं। कमेटी ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, मलयालम फिल्म ‘अट्टम’, राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ समेत 29 फिल्मों में से ‘लापता लेडीज’ को चुना। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और गीता अग्रवाल शर्मा ने अहम भूमिकाएं निभाईं हैं।

ये भी पढ़ें: Shimla Winter Carnival में धमाल मचाएंगे पंजाबी गायक Satinder Sartaj

‘अनुजा’ को किया गया शॉर्टलिस्ट  

हालांकि, ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन गुनीत मोंगा कपूर की लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। यह लघु फिल्म कपड़ा उद्योग में बाल श्रम के मुद्दे पर चर्चा करती है। इसमें नागेश भोसले समेत कई कलाकार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें