फरीदाबादः उत्तर प्रदेश की तर्ज पर फरीदाबाद पुलिस भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की प्रापर्टी पर बुलडोजर चल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला प्रशासन और फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर आसमा खातून के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आज से 20 दिन पहले ऐतमादपुर सब्जी मंडी में बनाए गए अवैध दुकान को ध्वस्त किया गया था।
आरोपित महिला द्वारा राजीव नगर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई 2 मकान को अब ध्वस्त कर नशा तस्करों को कड़ी चोट पहुंचाई है। सेक्टर 31 एरिया राजीव नगर में आसमा खातून ने गांजा तस्करी करती थी, और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जगह पर अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया हुआ था जिसमें 1103 व 1105 नंबर दो मकान थे। मकान नंबर 1103 में 1 दुकान तथा पीछे 2 कमरे बनाए गए थे। आरोपित महिला व उसकी 2 बेटियां अफसाना और शबाना मकान में नशे का अवैध व्यापार करती थी। मकान नंबर 1105 आसमा खातून की बेटी शबाना खातून के पास था। आरोपित महिला और उसके परिवार के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 11 मुकदमे दर्ज है जिसमें 7 मुकदमे आसमा खातून तथा 2-2 मुकदमे उसकी दो बेटियों के खिलाफ दर्ज हैं।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आसमा खातून को 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को कब्जा खाली करने का नोटिस दिया गया था। जिसके पश्चात आज आरोपित महिला द्वारा बनाई गई इन दुकानों को भी फरीदाबाद पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने मिलकर ध्वस्त कर दिया गया है। तोड़फोड़ के दौरान एचएसवीपी के अधिकारी, जिला उपायुक्त विक्रम द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डीसीपी सेंट्रल, मुकेश मल्होत्रा की देखरेख में मौके पर मौजूद पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जिला पुलिस आधा दर्जन बदमाशों की प्रापर्टी पर तोड़फोड़ कर चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)