रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक (CG cabinet meeting) बुलाई है, जिसमें सभी मंत्रियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। बैठक में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत कैबिनेट के सभी सदस्य भी शामिल होंगे।
बैठक (CG cabinet meeting) में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के आश्वासन पर अनियमित कर्मचारियों ने एक माह से चली आ रही हड़ताल समाप्त कर दी। बैठक में मानसून की अब तक की स्थिति और कृषि की वर्तमान स्थिति के साथ ही राज्य में खाद-बीज की स्थिति और धान खरीदी की तैयारियों पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ेंः-चुनाव से पहले बढ़ी ड्रग्स की तस्करी, कोंडागांव में कार से सवा क्विंटल गांजा…
अचानक बुलाई गई मीटिंग
कैबिनेट की बैठक (CG cabinet meeting) अचानक तय हो गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। अब तक प्रदेश में मानसून की स्थिति और कृषि की वर्तमान स्थिति, भर्ती संशोधन और पीएससी नियमों में आरक्षण पर चर्चा हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)