कोंडागांव: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। जिले की केशकाल पुलिस ने रविवार को गांजे के साथ करीब सवा क्विंटल गांजा से भरी रेनॉल्ट ट्राइबर कार को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एनएच 30 पर विश्रामपुरी चौक केशकाल के सामने केशकाल पुलिस द्वारा मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी सुबह कार्रवाई के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही सिल्वर कलर की रेनॉल्ट ट्राइबर कार क्रमांक जेएच 05 डीए 4850 को पुलिस स्टाफ ने रोका तो कार चालक तेज गति से कार चलाते हुए केशकाल घाटी की ओर भाग गया। उक्त कार संदिग्ध लगने पर एमसीपी में लगे केशकाल पुलिस स्टाफ द्वारा पीछा करने पर केशकाल घाटी अंतर्गत इमली मोड़ के पास सड़क किनारे कार को लॉक कर अज्ञात चालक चाबी लेकर भाग निकला।
यह भी पढ़ेंः-काॅमर्स के छात्रों के लिए खुशखबरी, नवा रायपुर में बनेगा ’सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’
उक्त सिल्वर रंग की रेनॉल्ट ट्राइबर कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट एवं डिक्की में भूरे रंग के सेलो टेप से पैक 62 पैकेट, कुल वजन 126.771 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, कार सहित गांजा जब्त, बरामद गांजा अनुमानित बाजार जिसकी कीमत 12 लाख 67 हजार 710 रुपए आंकी जा रही है। मामले में गांजा के अवैध परिवहन करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 59/2023 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है, पता फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)