Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ पीएम मोदी को लेकर...

भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

Bhupesh Baghel

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सौगातों की बारिश करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से केंद्रीय सड़क एवं भूतल मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की। वहीं, बीजेपी की ‘विजय संकल्प रैली’ में दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें कोसने में देर नहीं की।

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने राज्य को सात हजार करोड़ से अधिक की 10 परियोजनाओं की सौगात दी. इस मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये हैं. मैं प्रभु श्री राम का उनके ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि पर स्वागत करता हूं। हम प्रधानमंत्री से कई मंचों पर और नीति आयोग आदि की बैठकों में भी मिलते हैं, मांगें भी करते हैं, लेकिन उसे आगे दोहराना नहीं चाहते। वहीं, भूपेश बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की और कहा, मैं उनके साथ भी बैठता हूं, वे जो मांगते हैं उससे ज्यादा देते हैं।

हम मांग करते रहेंगे, लेकिन, मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, फिर भी इतना कहना चाहता हूं कि हमारा राज्य एक उभरता हुआ राज्य है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा मदद मिलती रहनी चाहिए. वहीं, उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने बीजेपी की ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित किया और राज्य में धान खरीद को लेकर कहा, राज्य में होने वाली 80 फीसदी से ज्यादा खरीद केंद्र सरकार की होगी. भारत का हिस्सा है। हमने न केवल धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया, बल्कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की संख्या भी बढ़ाई।

यह भी पढ़ें-हमेशा सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी राहुल गांधी ने, BJP के साजिश से लडे़गी पार्टी, बोले खड़गे

भाजपा की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को एक लाख करोड़ से अधिक की राशि दी है। इस वर्ष भी यहां धान किसानों को 22 हजार करोड़ से अधिक की राशि दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी आप आते हैं तो झूठ की हवा चलने लगती है, प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि उनके पैसे से धान की खरीदी की जाती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आप सच जानते हैं, लेकिन आपने झूठ भी बोला। किसानों के नाम पर यह सबसे बड़ा झूठ है कि राज्य की धान खरीद का 80 फीसदी हिस्सा केंद्र लेता है।

अगर राज्यों की धान खरीद में आपकी सरकार की भूमिका इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपये क्विंटल धान बेचने को मजबूर क्यों हैं मोदी जी? उन्होंने आगे कहा, आपको छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए. छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की शपथ ली थी, दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे और दो घंटे के अंदर कर्ज माफ हो गया। लेकिन, बीजेपी की सुई फंस गई है. भाजपा का ‘2100 रुपये प्रति क्विंटल’ और ‘बोनस’ का वादा किसानों को अच्छी तरह याद है। वे यह भी जानते हैं कि कांग्रेस सरकार उनके लिए क्या कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता, आप भी नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें