देश Featured मनोरंजन

Bhumi Pednekar की धमाकेदार फिल्म Bhakshak का ट्रेलर रिलीज, अभिनेत्री की अदाकारी देखकर हो जाएंगे दंग

Bhumi Pednekar, Bhakshak Trailer: भूमि पेडनेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शानदार और होनहार अभिनेत्री हैं। उन्होंने यशराज प्रोडक्शन की फिल्म दम लगाके हइशा के साथ अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद से उन्होंने एक नहीं कई फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में भूमि पेडनेकर का बेहद दमदार किरदार ​और अभिनय देखने को मिलता है। ये कहा जा सकता है कि जब जब भूमि पेडनेकर स्क्रीन पर नजर आई हैं उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है।

Bhumi Pednekar की फिल्म भक्षक का ट्रेलर रिलीज

अब इसी बीच भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। उनकी अगली फिल्म का टाइटल भक्षक है, जिसमें वो एक पत्रकार के किरदार में नजर आने वाली है। अगर हम फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ये देखने में बेहद शानदार है, ट्रेलर को देखने मात्र से ही आपकी फिल्म को लेकर दिलचस्पी बढ़ जाएगी।

असल घटना से प्रेरित है फिल्म भक्षक

अगर हम बात करें फिल्म 'भक्षक' की तो ये साल 2018 में सामने आए बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की याद दिलाता है। इस फिल्म की कहानी में पत्रकार बनी भूमि पेडनेकर बच्चियों के लिए लड़ती नजर आती है। फिल्म के ट्रेलर में उनका किरदार काफी शानदार लग रहा है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है। उनके किरदार को देखकर ये कहा जा सकता है कि उनसे अच्छा अभिनय और कोई नहीं निभा सकता था। भक्षक फिल्म का निर्देशन पुल​कित ने किया है। इस फिल्म के बारे में पुलकित का मानना है कि, इस फिल्म में जो घटनाक्रम दिखाए गए हैं, वह सिर्फ बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की घटना नहीं है बल्कि इस तरह की देश में घटने वाली कई घटनाओं को दिखाया गया है। Samsung Galaxy S24 सीरीज की बिक्री शुरू, जानें कमाल के ये फीचर्स

इस दिन रिलीज होगी भक्षक

फिल्म के बारे में बात करते हुए भूमि पेडनेकर कहती हैं कि, 'इस तरह की घटनाएं हर दूसरे महीने अखबार में पढ़ने को मिलती हैं। यह किसी की जिंदगी की घटना हमारे लिए महज एक न्यूज बन कर जाती है। ऐसी बच्चियों के साथ यह घटनाएं हो रही हैं, जिसके आगे पीछे कोई नहीं है। ऐसी कहानियां मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। जब मैं फिल्म 'सोनचिरैया' की शूटिंग कर रही थी तो मैंने चंबल में एक आश्रम को गोद लिया था। उस फिल्म में खुशी का किरदार जिस लड़की ने निभाया है, वह उस आश्रम से ही है। मैं पिछले पांच वर्षो से इस क्षेत्र में काम कर रही हूं।' https://www.youtube.com/watch?v=hWE6B3g6d5c बता दें कि फिल्म का निर्माण शाहरूख खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज के तहत गौरी खान और गौरव वर्मा ने किया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा के अलावा आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हणकर लीड रोल में नजर आई है। ये फिल्म इसी 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)