भोपाल: दशहरा मैदान में जाट समाज का महाकुंभ, कई राज्यों से पहुंचे समाज के प्रतिनिधि

45

Bhopal Mahakumbh Jat community Dussehra Maidan

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में रविवार को जाट समुदाय के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर से जाट समुदाय के लोग जुटे हैं। दावा किया जा रहा है कि सम्मेलन में समाज के 30 से 40 हजार लोग पहुंचेंगे। इसमें कई राज्यों के जाट समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं। उन्होंने सबसे पहले मंच पर पहुंचकर कन्या पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल, हरियाणा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा भी मौजूद थे।

भोपाल युवा जाट सभा के पूर्व अध्यक्ष संतोष जाट ने बताया कि महाकुंभ में जाट समुदाय ने राज्य सरकार से भोपाल में सामाजिक भवन के लिए जमीन देने, देव वीर तेजाजी महाराज के नाम से बोर्ड गठित करने की मांग की। जाट समुदाय, केंद्र में जाट समुदाय को पिछड़ा बनाने के लिए। वर्ग का दर्जा दिलाने, मध्यप्रदेश में समाज की पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित करने व रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह करने की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक से BJP को मिला बड़ा सबक, अगर नहीं माने तो यहां भी हार तय !

यातायात में परिवर्तन

कार्यक्रम को देखते हुए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है साथ ही कई मार्गों को बंद कर दिया गया है। कई रूटों पर यात्री बसों की एंट्री भी बंद कर दी गई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह से होने वाले इस कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कार्यक्रम के कारण गोविंदपुरा से अन्नानगर तिराहा, कॅरियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर-6, महात्मा गांधी चौराहा, सुरक्षा लाइन चौराहा और भेल दशहरा मैदान की ओर आने वाले मार्गों पर यातायात का भारी दबाव रहेगा, जिससे वह मार्ग प्रभावित होगा. . इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)