Latest Bhojpuri Song: मुंबईः साल 2011 में आई धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्म ’यमला पगला दीवाना’ का गाना ’टिंकू जिया’ (Tinku Jiya) ने धूम मचा दी थी। अब इस सुपरहिट गाने को भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। भोजपुरी में इस सॉन्ग को युवा सुपरस्टार अंकुश राजा (Ankush Raja) और स्नेह उपाध्याय (Sheh Upadhyay) ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है।
उनकी आवाज और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने धमाल मचा रखा है। गाने का भोजपुरी वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सॉन्ग ’टिंकू जिया’ (Tinku Jiya) को लेकर अंकुश राजा (Ankush Raja) ने कहा कि बॉलीवुड के सुपरहिट गाने को रीक्रिएट करना आसान नहीं होता है। फिर भी हमने कोशिश की है कि यह गाना सभी को पसंद आए।
ये भी पढ़ें..Deepika-Ranveer New Home: शाहरूख खान के पड़ोसी बने ‘दीपवीर’, जानें कपल…
इस सॉन्ग को मशहूर म्यूजिक चैनल टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें उस सॉन्ग को रीक्रिएट करने का मौका मिलेगा जिसे वह एक श्रोता के तौर पर बड़े चाव से सुनते थे। इसके लिए उन्होंने टी-सीरीज हमार भोजपुरी का शुक्रिया भी अदा किया है। ’टिंकू जिया’ ( Song Tinku Jiya) गाने के ओरिजिनल ट्रैक को ममता शर्मा ने गाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)