मध्य प्रदेश Featured

भारत जोड़ो यात्रा का MP में 5वां दिन, इंदौर में होगी आज राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा

Priyanka-Gandhi-joins-Bharat-Jodo-Yatra
भारत जोड़ो यात्रा

इंदौरः मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को पांचवां दिन है। यात्रा सुबह छह बजे महू से रवाना हुई। यात्रा आज शाम को इंदौर पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी राजबाड़े पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करेंगे। इंदौर में यात्रा के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं। राहुल गांधी की यात्रा अलसुबह महू से रवाना होने के बाद विधायक जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र राऊ में पहुंची, जहां मामाजी के ढाबे पर रुककर राहुल ने टी ब्रेक लिया। जिसके बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें..Vivah Panchami: विवाह पंचमी के दिन श्री सीता चालीसा पाठ का करें जाप, दूर होंगे सभी कष्ट-पाप

दोपहर में राऊ के आगे एयू सिनेमा के पास लंच ब्रेक होगा। यहां कुछ घंटे आराम करने के बाद शाम चार बजे यात्रा फिर इंदौर के लिए प्रारम्भ होगी। यात्रा राजेंद्र नगर पुलिस थाने के सामने से होते हुए चाणक्य पुरी चौराहा, केसरबाग ब्रिज, चोइथराम मंडी चौराहा, माणिकबाग रोड, कलेक्टर चौराहा, हरसिद्धि मंदिर के पास से गांधी भवन होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद यात्रा चिमनबाग मैदान पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा।

इंदौर में राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत के लिए शहर व जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारी पूरी कर ली है। यात्रा जिस रास्ते से होकर गुजरेगी, उसे बैनर, होर्डिंग और झंडों से पाट दिया गया है। स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए हैं। इधर, चिमनबाग मैदान पर भी विशाल मंच बनाया गया है। इस मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद राहुल गांधी जनता को संबोधित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)