नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि हम पूरे हिंदुस्तान में यात्रा कर भारत को जोड़ने की बात करेंगे। मौजूदा सरकार देश को तोड़ने की बात कर रही है। कांग्रेस ऐसे लोगों के साजिशों को सफल नहीं होने देगी।
माकन से मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वह भाजपा से निवेदन करते हैं कि देश तोड़ने का काम रोकें, कहीं भारत इतना न टूट जाए कि इसे जोड़ना ही नामुमकिन हो जाए। माकन ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर देश को तोड़ने में जुटी है। ऐसे में कांग्रेस को अपने तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भारत जोड़ों का नारा देना पड़ा है। इस नारे के तहत कांग्रेस देश के हर गांव-हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि भारत हम कभी टूटने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ेंः-वाराणसी मामले पर कोर्ट ने कहा- सुरक्षित करें शिवलिंग की जगह,…
संवाददाता सम्मेलन में माकन ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के घर हुए छापेमारी को गलत बताते हुए कहा कि 11 वर्ष पुराने मामले में उनके और उनके बेटे के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चिदंबरम के साथ खड़ी है। भाजपा के डराने से कांग्रेस नहीं डरेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)