Home बिहार Bihar: चोरों का आतंक, बाल विकास परियोजना कार्यलय से उड़ाये कंप्यूटर समेत...

Bihar: चोरों का आतंक, बाल विकास परियोजना कार्यलय से उड़ाये कंप्यूटर समेत जरूरी सामान

पटना: बेगूसराय में चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। चोरों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय (Child Development Project Office) मटिहानी का ताला तोड़कर कंप्यूटर सहित जरूरी कागजात एवं अन्य सामान गायब कर दिया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय की है। चोरों ने करीब दो लाख का समान पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर गायब किया है।

ये भी पढ़ें..वाराणसी मामले पर कोर्ट ने कहा- सुरक्षित करें शिवलिंग की जगह,…

बाल विकास परियोजना कार्यालय (Child Development Project Office) सहायक विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को कार्यालय आने पर पिछले गेट का दरवाजा खुला एवं सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सोमवार की रात चोरों ने दो डेस्कटॉप मॉनिटर, दो यूपीएस, दो सीपीयू एवं 25 डस्टबिन बाल्टी सहित अन्य सामान तथा जरूरी कागजात गायब कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष ने बताया बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में चोरी की घटना हुई है, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version