टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को भारत बायोटेक की 1.50 लाख कोवैक्सीन पहुंची लखनऊ

0
54

लखनऊः उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज करने को भारत बायोटेक की 1.50 लाख कोवैक्सीन रविवार को मुंबई से लखनऊ पहुंची। 8 मई को कोविशील्ड की 3.50 लाख डोज लखनऊ पहुंची थी। बता दें कि वैक्सीन निर्माताओं को योगी सरकार ने एडवांस पेमेंट में किया था। वहीं, पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों में 947.27 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन मुम्बई से लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया। यहां से वैक्सीन की खेप स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची। यहां से राज्य भर में वितरित होगा। उन्होंने बताया कि रिफीलर्स को 571.61 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों 310.19 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी गई है। वहीं, 65.48 मीट्रिक टन ऑक्सीजन निजी चिकित्सालयों को दी गई। उन्होंने बताया कि सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से भी कुल 61.53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति की गयी है। कानपुर में 80 मीट्रिक टन और वाराणसी में 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आज पहुंचाई गई है।

यह भी पढ़ेंःएंबुलेंस न मिलने पर ठेले पर मां का शव लेकर मोक्ष…

उन्होंने यह भी बताया कि जामनगर से रेल द्वारा 5 टैंकर के माध्यम से कुल 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन नोएडा, गाजियाबाद, आगरा व सहारनपुर हेतु भेजी गयी है। इसके अलावा बरेली व मुरादाबाद के लिये भी 2 ऑक्सीजन टैंकर रेल मार्ग से भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक ट्रेन संख्या-3 द्वारा जमशेदपुर से 10 ऑक्सीजन टैंकर के माध्यम से कुल 80 मीट्रिक टन क्षमता के कल लखनऊ पहुंचाया गये, जिनमें प्रत्येक टैंकर की क्षमता 8 मीट्रिक टन है। जीवन रक्षक ट्रेन संख्या-4 द्वारा 8 मीट्रिक क्षमता के 6 टैंकर कुल 48 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कानपुर को कल उपलब्ध करायी गयी है। अब पुनः जमेशदपुर से ऑक्सीजन भर कर कल तक यह ट्रेन लखनऊ आएंगी।