भाजपा का आरोप, हिंसा के जरिए पंचायत चुनाव को प्रभावित कर रही ममता सरकार

21

Bengal Panchayat Election

Bengal Panchayat Election नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार चुनाव जीतने के लिए न सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। बल्कि हिंसा के जरिए चुनाव को प्रभावित कर रही है।

उन्होंने लोकतंत्र की बात करने वाले अन्य विपक्षी दलों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव को लोकतंत्र की धड़कन माना जाता है, लेकिन बंगाल में कुछ वैसा ही हो रहा है, जैसा 90 के दशक में बिहार में होता था। लोकतंत्र के इस उत्सव को रक्तरंजित बनाने के लिए बंगाल सरकार द्वारा किए गए सभी कृत्य एक के बाद एक संवैधानिक दस्तावेजों के माध्यम से उजागर हो रहे हैं। कोर्ट ने भी उसे बेनकाब कर दिया और उसकी मन:स्थिति सामने आ गई।

कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर-बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हिंसा, भ्रष्टाचार और अपराधियों को सीधे राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में सालों से लगातार हिंसा हो रही है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। भाजपा के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के कार्यकर्ता भी मारे जा रहे हैं। अब स्थिति ऐसी हो गयी है कि तृणमूल नेता एक-दूसरे को मरवाने में लगे हैं, एक-दूसरे के गुट के खिलाफ हिंसा कर रहे हैं।

यह पढ़ें-WB Panchayat Election: हिंसा के बीच मतदान जारी, नहीं थमी खूनखराबा, मुर्शिदाबाद में TMC-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

विपक्षी दलों की चुप्पी पर कही ये बात 

बंगाल में हिंसा पर देश के अन्य विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें (बंगाल हिंसा) किसी को समस्या नहीं दिख रही है और न ही लोकतंत्र में। हत्या इसलिए दिख रही है क्योंकि ये सभी वो लोग हैं जिन्हें किसी भी कृत्य में सिर्फ बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी का विरोध दिखता है, चाहे कार्यकर्ताओं की हत्या हो या लोकतंत्र रक्तरंजित हो। उन्होंने पश्चिम बंगाल की गरिमा और वैश्विक पहचान का जिक्र करते हुए इसे भारतीय राजनीति का दुखद उदाहरण बताया।

एक सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि निवर्तमान सांसद राहुल गांधी कांग्रेसियों के लिए बेहद सम्माननीय और सराहनीय हैं, हालांकि कोर्ट की नजर में वह निंदनीय हैं और आज राहुल गांधी की दयनीय स्थिति है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वाकई किसानों से हमदर्दी है तो उन्होंने केरल में उन कृषि कानूनों को रद्द क्यों नहीं कराया, जहां से वह सांसद चुने गए थे, जिसका उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विरोध किया था। उन्होंने राहुल गांधी से जुड़े कई वाक्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके व्यवहार में वास्तविकता कम और धोखाधड़ी ज्यादा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)