Home अन्य क्राइम खौफनाकः मां का कटा सिर लेकर घूमता रहा हैवान बेटा, सामने आई...

खौफनाकः मां का कटा सिर लेकर घूमता रहा हैवान बेटा, सामने आई रोंगटे खड़ी कर देने वाली वजह

murdur
murdur

बेगूसरायः बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बेगूसराय में बुधवार को एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हैवान बेटे ने मां का कटा हुआ सिर लेकर आंगन में घुमता रहा। उधर घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर करारी गांव की है। मृतका की पहचान सदानंद कापर की पत्नी गायत्री देवी के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें..आसान नहीं होगी स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए फाजिलनगर की राह, जातिगत समीकरण के बावजूद मिलेगी कड़ी चुनौती

पिता की दूसरी शादी से नाखुश थे बच्चे

मिली जानकारी के मुताबकि बताया जा रहा है कि करीब 13 साल पहले सदानंद कापर की पत्नी की मौत हो गई थी, उसके बाद उसने गायत्री देवी से दूसरी शादी किया। लेकिन पहली पत्नी के तीनों बच्चे अपने पिता की दूसरी शादी से नाखुश थे तथा वह लोग बराबर सौतेली मां द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते रहते थे। सदानंद कापर की पहली पत्नी का बड़ा पुत्र ब्रजेश बराबर अपनी सौतेली मां द्वारा परेशान किए जाने की बात कहता था, लेकिन कोई उस पर ध्यान नहीं दिया। मां की मौत और पिता द्वारा दूसरी शादी किए जाने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। जिसके बाद वह जहां-तहां काम की तलाश में जाने लगा और फिलहाल ही कहीं बाहर से लौटा था। बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर ब्रजेश का अपने सौतेली मां से बहस हो गया।

मां का सिर काटकर आंगन में घूमता रहा बेटा

इसी से आक्रोशित होकर उसने घर की पहली मंजिल पर झाड़ू दे रही गायत्री देवी का गला सब्जी काटने वाले हथियार से काट डाला और सिर को लेकर घर-आंगन में घूम रहा था। हाथ में कटा हुआ सिर देखकर जब परिवार और आसपास के लोग दौड़े तो सिर को फेंककर ब्रजेश अपने कमरे में चला गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने हत्या के आरोपी ब्रजेश को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। इधर हत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version