Home उत्तर प्रदेश मनीष गुप्ता की तेरहवीं से पूर्व उनकी पत्नी को मिला नियुक्ति पत्र,...

मनीष गुप्ता की तेरहवीं से पूर्व उनकी पत्नी को मिला नियुक्ति पत्र, मीनाक्षी ने जताया सीएम का आभार

कानपुरः गोरखपुर में पुलिस पिटाई से मारे गए कानपुर के प्राॅपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की तेरहवीं से एक दिन पूर्व उनकी पत्नी मीनाक्षी को केडीए में सरकारी नौकरी का नियुक्ति का पत्र सौंप दिया गया है। रविवार को शासन द्वारा पीड़ित के घर पहुंचकर भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी व केडीए के अधिकारी विभाग में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) पद पर नियुक्ति वाला पत्र लेकर उनके घर पहुंचे। यहां पर अफसरों ने शैक्षिक दस्तावेजों को लेकर आज ही सत्यापन पूर्ण कराते हुए जल्द नियुक्ति कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी गोरखपुर कांड पीड़ित मीनाक्षी गुप्ता के बर्रा स्थित घर पहुंचे। उनके साथ केडीए के अपर सचिव राकेश शर्मा एवं अनु सचिव केसीएम सिंह भी साथ थे। घर पहुंचकर पीड़ित मीनाक्षी को विधायक व अधिकारियों ने केडीए में ओएसडी पद पर नियुक्ति वाला पत्र सौंपा। अधिकारियों ने ज्वाॅइनिंग जल्द कराने के लिए मीनाक्षी के सभी शैक्षिक दस्तावेजों सहित अन्य जानकारी ली और उसकी रिपोर्ट आज ही तैयार करने की कार्रवाई में जुट गए। मीनाक्षी ने नियुक्ति पत्र को रिसीव कर योगी सरकार का आभार व्यक्त किया। भाजपा विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित से मिलकर उनकी मांग के अनुरूप सभी को पूरा कराया जा रहा है। इसमें आज उनकी नौकरी दिलाने की कार्रवाई की औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही है। सोमवार को तेरहवीं के बाद मंगलवार को वह केडीए में ओएसडी पद पर नियुक्ति ले सके, इसको लेकर अफसरों द्वारा रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें-पेड़ में फांसी के फंदे से लटकते मिले प्रेमी युगल के…

भाजपा विधायक बोले, लाश पर राजनीति न करें विपक्षी विधायक
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कानपुर के विधायक के द्वारा और कांग्रेस द्वारा यह हवा फैला दी गई थी कि नियुक्ति नहीं होगी। मुझे लगता है कि उनको सहनशीलता रखनी चाहिए और लाश पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम किसी के सहयोगी बनें, यह सोच होनी चाहिए, लेकिन किसी के मन को विचलित और परेशान नहीं करना चाहिए, यह पाप है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version