Home खेल IPL 2021: अनुभवी चेन्नई के सामने दिल्ली के लड़ाके, ऐसी हो सकती...

IPL 2021: अनुभवी चेन्नई के सामने दिल्ली के लड़ाके, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

दुबईः महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स से क्वालीफायर-1 मुकाबले में होगा। एक ओर जहां चेन्नई की नजरें अपने चौथे आईपीएल खिताब की ओर एक और कदम बढाने पर होगी तो वहीं दिल्ली के लड़ाके अपना पहला खिताब हासिल करने के करीब पहुंचना चाहेगी।

ये भी पढ़ें..पेड़ में फांसी के फंदे से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल ग्रुप चरण में 14 मैचों में 18 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद तीन बार की विजेता सीएसके को क्वालीफायर-1 मुकाबले से पहले ग्रुप चरण में अपने पिछले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम है जिसने 14 मैचों में 20 अंक लेकर तालिका में पहला स्थान हासिल किया है। उसे अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों ने बीच अब तक 25 मुकाबले

बता दें कि IPL 2021 के पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलेगा और उसे क्वालीफायर-2 में एक और चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लगातार तीन हार के बाद सीएसके को इस महत्वपूर्ण मुकाबले से वापसी करनी होगी। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में हुए दोनों मुकाबले में दिल्ली ने सीएसके को हराया। इसके अलावा आईपीएल 2020 के सीजन में भी दिल्ली दोनों ही मैच में सीएसके पर भारी पड़ी थी। लेकिन सीएसके जैसी सीनियर टीम को पता है कि महत्वपूर्ण चरणों में कैसे आगे बढ़ना है।लीग चरण में जो हुआ उससे वे शायद ज्यादा चिंतित न हों।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें चेन्नई की टीम ने 15 तो वहीं दिल्ली को 10 मैचों में जीत हासिल हुई है। अगर यूएई की बात करें तो दोनों ही टीमें यहां चार बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दिल्ली की टीम 3-1 के अंतर से आगे है। दोनों ही टीमों के बीच इस से पहले दुबई में खेले गए दोनों मैचों में भी दिल्ली ने ही जीत हासिल की थी।

टॉप ऑर्डर पर रहेगा दोनों टीमों का दारोमदार

चेन्नई और दिल्ली दोनों की बल्लेबाजी का दारोमदार उसके टॉप ऑर्डर पर रहेगा। चेन्नई की ओर से रुतुराज गायकवाड़ (533 रन) और फाफ डू प्लेसिस (546 रन) शानदार फ़ॉर्म में हैं। लेकिन मिडल ऑर्डर चिंता का विषय बना हुआ है। धोनी, मोईन और रैना ने मिडिल ऑर्डर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। आज के मैच में टीम को इसमें सुधार की जरुरत है। हालांकि चेन्नई के लिए अंबाती रायडू और निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की है।

जबकि दिल्ली का टॉप ऑर्डर शिखर धवन (544 रन) और पृथ्वी शॉ (401 रन) जैसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच रुख बदल सकते हैं। हालांकि टीम का मध्यक्रम श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायर के चलते चेन्नई के मुकाबले ज्यादा मजबूद नजर आता है। आज के मैच में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी वापसी कर सकते है जो निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। स्टोइनिस को चोटिल होने के बाद से दिल्ली की टीम का संतुलिन बिगड़ गया था।

दोनों पक्षों की मजबूद गेंदबाजी

दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है। आवेश खान (22 विकेट), अक्षर पटेल (15 विकेट), कगीसो रबाडा (13 विकेट) और एनरिक नोर्किया (09 विकेट) ने अब तक इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अश्विन इस साल अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन चेन्नई के लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के खिलाफ वो आज बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर (18 विकेट, ड्वेन ब्रावो (12 विकेट) डेथ ओवर्स में हमेशा की तरह उपयोगी योगदान दे रहे हैं। हेजलवुड पर भी कप्तान धोनी को बहुत ज्यादा भरोसा है। इसके अलावा स्पिन में रविंद्र जडेजा और मोईन अली भी टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं।

ऐसा हो सकता है चेन्नई का प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version