Featured बिजनेस

कच्चे तेल की कीमत 7 साल के रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना तय?

नई दिल्लीः कच्चे तेल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। हालांकि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 109वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 97 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

ये भी पढ़ें..भारत की इस स्टार महिला खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा, शेयर किया भावुक पोस्ट

लेकिन एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है। पेट्रोल डीजल आने वाले दिनों में और भी महंगे होने के आसार बढ़ते जा रहे हैं। रुस और यूक्रेन के बीच तनाव के चलते कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में अक्टूबर 2014 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। सोमवार को कच्चे तेल के दाम 96.16 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचा है। कच्चे तेल में जारी तेजी के बाद दाम 100 डॉलर तक छूने की आशंका जताई जा रही है। बच्चे तेल में आग लगी हुई है, एक दिसंबर 2021 को कच्चे तेल के दाम 68.87 डॉलर प्रति बैरल था। जो अब 96 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। यानि डेढ़ महीने के भीतर कच्चे तेल के दामों में निचले स्तर से 34 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये और 101.40 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल का भाव भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी जारी है। हफ्ते के दूसरे दिन कारोबार के दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड 93.81 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 96.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)