मुंबईः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को भारत के घरेलू सीजन सत्र 2023-24 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस शेड्यूल में जून 2023 और मार्च 2024 के आखिरी सप्ताह के बीच कुल 1,846 मैच खेले जाएंगे। जिसका आगाज 28 जून 2023 से दलीप ट्रॉफी से होगा। इसके बाद देवधर ट्रॉफी होगी – जो 24 जुलाई से 03 अगस्त, 2023 तक खेली जाएगी। ये दोनों टूर्नामेंट छह जोन – उत्तर, पूर्व,मध्य, दक्षिण, पश्चिम और उत्तर-पूर्व में बीच खेले जाएंगे। फिर ईरानी कप 01 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें..लखनऊ में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, डीएम ने की मास्क लगाने की अपील
5 जनवरी से होगा रणजी का आगाज
फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप (16 अक्टूबर से 6 नवंबर) और विजय हजारे वनडे ट्रॉफी (23 नवंबर-दिसंबर 15) का आयोजन होगा। जबकि रणजी ट्रॉफी सीजन का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके एलीट ग्रुप के लीग चरण के मैच 5 जनवरी से 19 फरवरी तक खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट चरण 23 फरवरी से 14 मार्च तक होंगे। रणजी का यह टूर्नामेंट पूरे 70 दिन तक चलेगा। प्लेट ग्रुप के लीग मैच 5 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होंगे। वहीं नॉकआउट के मुकाबले 9 से 22 फरवरी के बीच खेले जाएंगे।
इसके अलावा एलीट वर्ग में चार ग्रुप में 8-8 टीमें होंगी जिसमें से हर ग्रुप की शीर्ष की दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्लेट ग्रुप में छह में से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्लेट ग्रुप के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें आगामी सीजन (2024-25) में एलीट ग्रुप में शामिल होंगी। एलीट ग्रुप में 32 टीमों की समग्र स्टैंडिंग में नीचे की दो टीमों को प्लेट ग्रुप में वापस लाया जाएगा।
19 अक्टूबर से होंगे सीनियर महिला खिलाड़ियों के मैच
वहीं सीनियर महिला सीजन की शुरुआत राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के साथ होगी जो 19 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच खेली जाएगी, इसके बाद अंतर क्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगी। सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी का आयोजन चार से 26 जनवरी के बीच होगा। जिसमें पांच ग्रुप होंगे। इसमें दो ग्रुप में 8-8 टीमें जबकि बाकी के तीन ग्रुप में 7-7 टीमें होगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप मैचों के बाद इन 10 टीमों में से शीर्ष छह टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि आखिरी की चार टीमों को अंतिम आठ में जगह के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)