Home खेल BCCI का बड़ा ऐलान, चेतन शर्मा फिर बने भारतीय क्रिकेट टीम के...

BCCI का बड़ा ऐलान, चेतन शर्मा फिर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य चयनकर्ता

chetan sharma

मुंबईः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को नई चयन समिति की घोषणा कर दी है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया है। चेतन शर्मा के अलावा चयन समिति में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ चयन समिति में शामिल किया गया हैं।

ये भी पढ़ें..शूटिंग के दौरान घायल हुए निर्देशक रोहित शेट्टी, डाॅक्टरों ने की सर्जरी

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा, और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (सीएसी) के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई। 18 नवम्बर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए। उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर, सीएसी ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को चुना।

साक्षात्कार के आधार पर, समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ के नामों की सिफारिश की है।” बयान में आगे कहा गया, “समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चेतन शर्मा की सिफारिश की है।”

बता दें कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को टी20 विश्व कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद एक जनवरी को टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई ने चर्चा की थी। इस दौरान चेतन शर्मा के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। बैठक में इस साल के अंत में आने वाले 50 ओवर के विश्व कप के रोडमैप पर चर्चा की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version