Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

एके एंटनी के बेटे ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, BBC विवाद पर PM मोदी का किया था समर्थन

anil-k-antony

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों को लेकर आई BBC की डॉक्यूमेंट्री पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसकी लपटे अब पूरे देश में फैल चुकी है। इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी (antony) के बेटे अनिल के एंटनी (antony) ने बुधवार को पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अनिल के एंटनी अपने ट्वीट के बाद कांग्रेस में ही घिर गए थे।

ये भी पढ़ें..CM योगी ने सुनीं जनता की समस्याएं, बोलेः हर कीमत पर सबके साथ होगा न्याय

अनिल ने ट्वीट कर कहा, मैं कांग्रेस से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मुझ पर एक ट्वीट को वापस लेने के लिए असहिष्णुता के साथ दबाव बनाया जा रहा था। वह भी उनकी तरफ से जो फ्रीडम ऑफ स्पीच के लिए खड़े होने की बात करते हैं। मैंने मना कर दिया। प्रेम का प्रचार करने वाले फेसबुक पर मेरे खिलाफ नफरत/अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे थे। इसे ही पाखंड कहते हैं। जीवन ऐसा ही है। वह कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय समन्वयक थे।

https://twitter.com/anilkantony/status/1618095211284160513?s=20&t=11JWAaKH2-u6836-5LckRg

उन्होंने अपने इस्तीफे में आगे इस्तीफे में कहा, कल जो कुछ भी हुआ, उसके बाद मुझे लगता है कि कांग्रेस में केपीसीसी की डिजिटल मीडिया के संयोजक के रुप में और एआईसीसी की सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशन सेल के राष्ट्रीय सह-समन्वयक के रूप में मेरी सभी भूमिकाओं को छोड़ने का समय आ गया है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से केरल राज्य नेतृत्व, और डॉ. शशि थरूर को, जिन्होंने अनगिनत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मेरा समर्थन किया और मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे राह दिखाई।

अनिल के एंटनी कहा मुझे यकीन है कि मेरे पास कुछ अनोखी ताकतें हैं, जिससे मुझे पार्टी में अलग-अलग तरह से योगदान का मौका दिया। हालांकि, अब मुझे आपके साथियों और कांग्रेस के नेतृत्व के करीबियों की तरफ से ज्ञात हो गया है कि वे सिर्फ चाटुकारों और चमचों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, जो कि बिना सवाल मांगों को पूरा करेंगे। सिर्फ यही अब एकमात्र योग्यता है। अब हमारे पास ज्यादा कुछ साझा करने के लिए है भी नहीं। मैं इस नकारात्मकता को बिना झेले कहानी, जो कि भारत के मूल हितों के खिलाफ है, में शामिल हुए बिना ही आगे अपने दूसरे पेशेवर कार्यों को जारी रखूंगा। मुझे लगता है कि यह बातें समय के साथ ही इतिहास के कूड़ेदान तक पहुंच जाएंगी।

बता दें कि गुजरात दंगों से संबंधित BBC की डॉक्यूमेंट्री इंडियाः 'द मोदी क्वेश्चन' को केरल कांग्रेस की अलग-अलग शाखाओं में दिखाने की घोषणा की थी। लेकिन अनिल के एंटनी ने पार्टी लाइन से हटकर एक ट्वीट किया था जिसको लेकर केरल कांग्रेस में ही घमासान मच गया था । अनिल एंटनी ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी के साथ बड़े मतभेदों के बावजूद मुझे लगता है कि BBC एक सरकार प्रायोजित चैनल है और उसका इतिहास भारत को लेकर पूर्वाग्रह का रहा है। BBC और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ जो इराक युद्ध के पीछे का दिमाग है। उनके विचार एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहा है, हमारी संप्रभुता को कमजोर करेगा।''

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)