Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़बस्तर विश्वविद्यालय में LLM की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

बस्तर विश्वविद्यालय में LLM की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

bastar-university

जगदलपुर: बस्तर विश्वविद्यालय (Bastar University) को लंबे समय से एलएलएम की मान्यता का इंतजार था। अब मान्यता मिल जाने के बाद प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। छात्र विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलएलएम की पढ़ाई कर सकेंगे। कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र इस लिंक https://smkvbastar.ac.in/ पर क्लिक कर सकते हैं।

बीयू (बस्तर विश्वविद्यालय) के सहायक कुलसचिव प्रशासन एवं जनसंपर्क अधिकारी सीएल टंडन ने बताया कि विश्वविद्यालय (Bastar University) के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक 20 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने बैचलर ऑफ लॉ डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 27 सितंबर 2023 तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन कर नियमानुसार प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Raipur: छात्रों के लिए खुशखबरी, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की बढ़ी तिथि

गौरतलब है कि बीयू ने एलएलएम के अलावा सांख्यिकी में एमएससी की पढ़ाई के लिए उच्च शिक्षा से अनुमति मांगी है। फिलहाल बस्तर विश्वविद्यालय (Bastar University) से एमएससी गणित, एमएससी सांख्यिकी, एमएससी रसायन विज्ञान, एमएससी भौतिक विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति मांगी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन विषयों की पढ़ाई की अनुमति मिल जायेगी। इन विषयों की पढ़ाई शुरू होने से बस्तर के सैकड़ों विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें