प्रतिबंधित वाहनों का दिल्ली में आना जारी, अफसरों को दिए ये निर्देश

29

banned-vehicles-continue-to-arrive-in-delhi

New Delhi: ग्रेप-4 के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए श्रम मंत्री राज कुमार आनंद अधिकारियों के साथ देर रात सिंघु बॉर्डर पर निरीक्षण करने पहुंचे। ग्रेप-4 नियमों के तहत दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हरियाणा से दिल्ली में डीजल वाहनों का प्रवेश जारी है, जो बेहद चिंताजनक है। ड्राइवर से बात करने के बाद मैंने उसे बताया कि दिल्ली में डीजल गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है क्योंकि दिल्ली का माहौल बहुत खराब हो रहा है और अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई है। सख्त निगरानी एवं क्रियान्वयन के निर्देश दिये।

दिल्ली में प्रवेश न करने की अपील

राज कुमार आनंद ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश को दिल्ली में डीजल गाड़ियां भेजना बंद कर देना चाहिए, आपकी डीजल गाड़ियां दिल्ली का प्रदूषण बढ़ा रही हैं। एसडीएम नरेला को होर्डिंग, बैनर, कैंप और हैंडबिल के माध्यम से सूचना देने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की आवाजाही बंद रहे। हरियाणा से प्रवेश के समय सभी निर्देशों और नियमों की जानकारी वाले बड़े बैनर लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों को पहले से जानकारी मिल सके और वे दिल्ली में प्रवेश न करें।

यह भी पढ़ेंः-प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कसी कमर, चलाया विशेष अभियान

प्रदूषण से राहत का हर संभव प्रयास

अंत में राज कुमार आनंद ने कहा कि जिस तत्परता से दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को लगातार कम करने के लिए जमीन पर सक्रिय है, क्या उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मंत्रियों को इस पर कोई चिंता है? हम अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं और दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)