Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद देश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से एक और तुगलकी फरमान जारी किया गया है। इसके अनुसार, बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के लोग अब अज़ान के समय पूजा-पाठ नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही अज़ान और नमाज़ के दौरान हिंदू भजन सुनने और लाउडस्पीकर बजाने पर भी रोक लगा दी गई है। इसे लेकर अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने एक फरमान जारी किया है।
सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार हो रहा हिन्दुओं का उत्पीड़न
बता दें कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में अब तक 10 से ज़्यादा हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। 300 से ज्यादा हिन्दू परिवारों और उनके घरों पर हमले हुए हैं। जबकि कई हिन्दू मॉब लिचिंग का शिकार हो चुके है। इतना ही नहीं, 49 हिंदू शिक्षकों को विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से जबरन इस्तीफ़ा देकर निष्कासित कर दिया गया है। इसके अलावा हिंदुओं का नरसंहार करने वाले आतंकवादियों को जेल से रिहा किया जा रहा है और अब दुर्गा पूजा पंडालों में अज़ान के दौरान हिंदुओं को पूजा-पाठ करने से भी रोका जा रहा है।
बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने जारी किया हिंन्दू विरोध फरमान
दरअसल यह आदेश बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी द्वारा जारी किया गया है। हिंदू विरोधी आदेश में कहा गया है कि अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो पुलिस उसे बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर लेगी। सरकारी आदेश में कहा गया है कि इस फैसले का पालन उन समितियों को भी करना होगा जो अगले महीने 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश के भीतर दुर्गा पंडाल स्थापित करेंगी।
Meet the Bangladeshi Home Minister Advisor who is directing that Hindus must stop their pujas, music, & any rituals 5 minutes before Azan—or face arrest.
This is new Talibani #Bangladesh. But no Bollywoodiya will hold placards for Bangladeshi Minorities because they are Hindus. pic.twitter.com/iI6T9ODSQm
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) September 10, 2024
इन सभी पूजा पंडालों में अज़ान से पांच मिनट पहले सभी तरह की पूजा और धार्मिक अनुष्ठान बंद करने होंगे। अज़ान और नमाज़ के दौरान लाउडस्पीकर पर भजन सुनने और धार्मिक मंत्रों का जाप करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः- गर्भपात कानून से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध तक, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस
बांग्लादेश में घट सकती है दुर्गा पंडालों की संख्या
यानी जब मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल अज़ान के लिए किया जाएगा, तब हिंदू अपने धार्मिक अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं के लिए लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं और मुस्लिम बहुसंख्यक हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ बोलने वाला अब दुनिया में कोई नहीं है।
कहा गए वो लेग जो कहते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक मुसलमान खतरे में हैं ? अब वो क्यों चुप हैं ? बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ तुगलकी फरमान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत समेत दुनिया में किस तरह का दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। पिछले साल बांग्लादेश में 33 हजार से ज्यादा दुर्गा पंडाल लगाए गए थे, जिनकी संख्या इस बार घटने की उम्मीद है।