बलौदा बाजार में उग्र प्रदर्शन: कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना और आगजनी

0
11
chhattisgarh-vandalism-and-arson-in-collector-office

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में जैतखाम को क्षतिग्रस्त किए जाने से सतनामी समाज नाराज है। सोमवार को इस समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। इस दौरान उनका विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।

घटना को लेकर जांच के आदेश

हाल ही में बलौदा बाजार के गिरौदपुरी के महकौनी गांव में स्थित संत अमरदास की तपोभूमि के पवित्र प्रतीक जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना के विरोध में सोमवार को सतनामी समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में घुसकर सुरक्षा घेरा तोड़कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं भीड़ ने कलेक्ट्रेट में आगजनी भी की। राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने जैतखाम को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे।

सतनामी समाज के लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं और वे पूरी घटना की सीबीआई जांच चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों ने जहां कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ और आगजनी की, वहीं सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें-हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जले दोनों चालक

भूपेश बघेल घटना को बताया चिंताजनक

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने लिखा, “बलोदा बाजार में हुई हिंसा की घटना चिंताजनक है। अगर सरकार और प्रशासन ने समय रहते जरूरी कदम उठाए होते तो लोगों के गुस्से को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था। सतनामी समाज बाबा घासीदास के दिखाए शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने वाला समाज है। मैं समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)