Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों...

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाला। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया गया।

Chhattisgarh Road Accident: मरने वालों में चार महिलाएं शामिल

बता दें कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने SUV को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त थी की SUV कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 7 सात घायल हो गए। यह हादसा डोंडी थाना क्षेत्र के भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुआ। मृतकों में एक बच्चा, 1 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ेंः- Rajgarh Road Accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी घायल

Chhattisgarh Road Accident: मृतकों की अभी तक नहीं हुई पहचान

हादसे की सूचना के बाद एंबुलेंस ने घायलों को डोंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतकों और घायलों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। एएसपी अशोक जोशी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें