Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाBAFTA Awards 2024 Winners List: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने झटके...

BAFTA Awards 2024 Winners List: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने झटके सबसे ज्यादा अवार्ड्स

BAFTA Awards 2024 Winners List: 18 फरवरी यानी रविवार को लंदन में ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स यानी बाफ्टा अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को उनके बेहतरीन काम के लिए बाफ्टा अवार्ड्स 2024 सम्मानित किया गया है। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिनकी फिल्मों को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। ब्रिटिश और इंटरनेशन सिनेमा में बेस्ट फिल्मों सहित कई कैटेगिरी में कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इस बार बाफ्टा अवार्ड्स 2024 परमाणु बम के निर्माण के बारे में बताने वाली क्रिस्टोफर नोलन की एपिक फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने खूब धूम मचाई। आपको बता दें कि इस फिल्म ने कुल सात पुरस्कार झटके हैं।

आपको बता दें कि ये अवॉर्ड बीते रविवार की रात लंदन में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन का भारत में 19 फरवरी की सुबह 12.30 बजे टेलीकास्ट हुआ। इसे लायंसगेट प्ले पर देखा जा सकता है। बाफ्टा अवॉर्ड 2024 में कईं कैटेगिरी में विनर्स अनाउंस किए गए हैं।

BAFTA Awards 2024 विनर्स की कंप्लीट लिस्ट

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर; क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस

लीडिंग एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स

लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी; ओपेनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-रॉबर्ट डाउने जूनियर; ओपेनहाइमर

ईई राइजिंग स्टार अवार्ड (जनता द्वारा वोट दिया गया)-मिया मैककेना-ब्रूस

बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइनमर

मेकअप एंड हेयर-पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन

कॉस्ट्यूम डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन

ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन-जेलीफिश, रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज़ स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक

ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- जेलीफ़िश एंड लॉबस्टर, यास्मीन अफ़ीफ़ी, एलिज़ाबेथ रुफ़ाई

प्रोडक्शन डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्ज़सा मिहालेक

साउंड-द जोन ऑफ इंटरेस्ट,जॉनी बर्न, टार्न विलर्स

ओरिजनल स्कोर-ओपेनहाइमर, लुडविग गोरान्सन

डॉक्यूमेंट्री-ट्वेंटी डेज इन मारियुपोल, मस्टीस्लाव चेर्नोव, राने एरोनसन रथ, मिशेल मिज़नर

Bafta Awards 2024: बाफ्टा रेड कार्पेट पर छाया Deepika Padukone का देसी अंदाज, फैंस कर रहे तारीफ

एडेप्टेड स्क्रीनप्ले-अमेरिकन फिक्शन, कॉर्ड जेफरसन

सिनेमैटोग्राफी-ओपेनहाइमर; होयते वैन होयटेमा

एडिटिंग-ओपेनहाइमर, जेनिफ़र लेम

कास्टिंग- द होल्डओवर, सुसान शॉपमेकर

फ़िल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन

आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश राइटर,डायरेक्टर या प्रोड्यूसर-अर्थ मम्मा. सवाना लीफ (राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), शर्ली ओ’कॉनर (प्रोड्यूसर), मेडब रिओर्डन (प्रोड्यूसर)

एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हेरोन, हयाओ मियाज़ाकी, तोशियो सुजुकी

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स-पुअर थिंग्स, साइमन ह्यूजेस

ओरिजनल स्क्रीनप्ले-एंनाटॉमी ऑफ ए फाल, जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें