Tuesday, December 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलInd vs Eng Ranchi Test: धोनी के होम टाउन में खेला जाएगा...

Ind vs Eng Ranchi Test: धोनी के होम टाउन में खेला जाएगा चौथा टेस्ट, इस दिन से काउंटरों पर मिलेंगे टिकट

Ind vs Eng Ranchi Test, रांचीः भारत और इंग्लैंड के बीच 23 से 27 फरवरी तक रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के होम टाउन में होने वाले इस मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 16 फरवरी से शुरू हो गई है।

20 फरवरी से शुरू होगी ऑफलाइन टिकटों की बिक्री

ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 20 फरवरी से शुरू होगी। बता दें कि राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।ऑनलाइन खरीदे गए टिकटों को 20 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर जा कर लेना होगा। मैच के दिन स्टेडियम में प्रवेश के लिए भौतिक टिकट अनिवार्य होगा। एक व्यक्ति अधिकतम छह टिकट खरीद सकता है और काउंटर से टिकट लेते समय टिकट बुक करने वाले व्यक्ति का फोटो पहचान प्रमाण आवश्यक है।

ये भी पढ़ें..IND vs ENG 3rd Test: भारत की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रनों से रौंदा

जबकि ऑफलाइन टिकट 20 से 22 फरवरी तक पश्चिमी गेट स्थित टिकट काउंटर पर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक मिलेंगे, जिसमें चार काउंटर चालू रहेंगे। प्रशंसक 23 से 27 फरवरी तक मैच के दौरान टिकट भी खरीद सकते हैं। टिकट खरीदने के लिए एक काउंटर चालू रहेगा।

टिकटों की कीमत

A विंग लोअर : 400 रुपये प्रतिदिन

A विंग लोअर टियर : 400 रुपये प्रतिदिन

B विंग : 500 रुपये प्रतिदिन

C विंग लोअर टियर : 400 रुपये प्रतिदिन

D विंग लोअर टियर : 400 रुपये प्रतिदिन

अमिताभ चौधरी पवेलियन : 700 रुपये प्रतिदिन

प्रेसिडेंट एंक्लोजर : 2000 रुपये प्रतिदिन

हॉस्पिटैलिटी ब्लॉक : 1500 रुपये प्रतिदिन

कॉरपोरेट लाउंज : 1200 रुपये प्रतिदिन

MS धोनी पवेलियन लक्जरी : 2500 रुपये प्रतिदिन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें