ये गठबंधन है या पप्पू की शादी? I.N.D.I.A. पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना

12

babulal-marandi

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बुधवार को भारत में विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी नाराज हो गई। इसके बाद बेंगलुरु में हुई बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गये। ये गठबंधन है या पप्पू की शादी? हर राउंड के बाद एक अंकल को गुस्सा आता है।

23 जून को पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मामले में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का मुद्दा उठाया था। वह चाहते थे कि कांग्रेस इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे, लेकिन इससे पहले कि कांग्रेस की ओर से कुछ कहा जाता, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि आज हम यहां एक बड़े मुद्दे को लेकर एकत्र हुए हैं। किसी भी राज्य से जुड़े किसी खास मुद्दे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और बैठक में मौजूद अन्य आप नेताओं को पसंद नहीं आई।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: शाॅर्प शूटर बाॅबी खान गिरफ्तार, फायरिंग में डीएसपी व दारोगा जख्मी

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दूसरे दिन नीतीश कुमार भारत को महागठबंधन में रखने से नाराज हो गये। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही यह नाम सुझाया था। राहुल गांधी ने इसका समर्थन किया जबकि नीतीश ने इस नाम पर आपत्ति जताई। बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)