जमशेदपुर: संकल्प यात्रा के आठवें चरण के दौरान मंगलवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला एवं भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त शासन के लिए भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड लूटने वालों को सुरक्षा मिल रही है और व्यापारियों की हत्या हो रही है। हेमंत सरकार में अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो गया है। प्रत्येक दिन चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म हो रहा है। अपराधी बेखौफ हैं।
ये भी पढ़ें..पानी भरे गड्ढे में डूबकर मासूमों की मौत, सड़क निर्माण कंपनी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गरीब पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थें। नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना लाकर हर गरीब को पांच लाख तक इलाज की सुविधा दी, जबकि हेमंत सरकार की लापरवाही के करण कई गरीब इस योजना से वंचित हो गये हैं। भाजपा की सरकार बनी तो घर-घर जाकर अधिकारी राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनायेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)