Home देश Wrestlers Protest: अब बबीता ने साक्षी मलिक को बताया कांग्रेस के हाथ...

Wrestlers Protest: अब बबीता ने साक्षी मलिक को बताया कांग्रेस के हाथ की कठपुतली, छिड़ी जुबानी जंग

babita-phogat-sakshi-malik

नई दिल्लीः कुश्ती खिलाड़ी और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने सांसद बृजभूषण के खिलाफ आंदोलनरत पहलवान साक्षी मलिक (babita phogat- sakshi malik) को कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बताया है। उन्होंने कहा, “देश की जनता समझ चुकी है कि आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो। अब समय आ गया है कि आपको आपकी वास्तविक मंशा बता देनी चाहिए क्योंकि अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है।”

साक्षी ने बबिता को लेकर कही थी ये बात

कल, साक्षी मलिक ने अपने पति के साथ एक वीडियो में दावा किया कि बबिता और एक अन्य भाजपा नेता ने उन्हें जंतर-मंतर पर विरोध करने की अनुमति दी थी। इसके जवाब में आज बबीता (babita phoga) ने ट्वीट कर इसे सरासर झूठ बताया। उन्होंने कहा कि अनुमति में उनके सहयोग का कोई सबूत नहीं है। बबीता ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद अब देश की जनता समझ जाएगी कि नए संसद भवन के उद्घाटन के शुभ दिन पर आपका विरोध और देश के लिए जीते गए मेडल को गंगा में प्रवाहित करने की बात करना देश को शर्मसार करने जैसा है।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोल-चंद्र पूंजीपति मित्रों के लिए लाखों युवाओं की उम्मीद को कुचला जा रहा

वो बादाम के आटे की रोटी खा रही…

उसने कहा, “बहन, तुम तो बादाम के आटे की रोटी खा रही हो, लेकिन मैं और मेरे देश के लोग भी गेहूँ की रोटी खाते हैं, सब समझते हैं।” बबीता ने कहा कि उन्होंने सभी आंदोलनकारी पहलवानों, प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से बार-बार कहा कि समाधान निकालने के लिए मिलकर काम करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version