खेल Featured

Babar Azam को फिर मिली पाकिस्तान टीम की कमान, शाहीन आफरीदी की हुई छुट्टी

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक बार फिर बाबर आजम (Babar Azam ) को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया है। हालांकि, इस बार वह वनडे और टी20 क्रिकेट में टीम का नेतृत्व करेंगे। जबकि शान मसूद टेस्ट में कप्तानी जारी रखेंगे। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है। इससे साफ हो गया है कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे।

शाहीन अफरीदी की हुई छुट्टी

इसी के साथ ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की कप्‍तानी छीन ली गई है। शाहीन अफरीदी को सिर्फ एक सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। इस सीरीज में अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी की। इस सीरीज में पाकिस्तान सिर्फ एक मैच जीत सका और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

आजम ने खराब प्रदर्शन के चलते छोड़ी थी कप्तानी

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल राउंड से पहले ही पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। टीम ने ग्रुप स्टेज में 9 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी। जिसके बाद बाद बाबर आजम को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। ये भी पढ़ें..LSG vs PBKS IPL-2024: डेब्यू मैच में मयंक यादव ने मचाया तहलका, लखनऊ ने पंजाब के जबड़े से छीनी जीत फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष ने उन्हें फिर से कप्तानी सौंपने का फैसला किया है। बाबर आजम ने अब तक 134 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कप्तानी की है। इस दौरान टीम ने 78 मैच जीते हैं। जबकि 44 मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम 1992 विश्व कप विजेता इमरान खान के बाद दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं।

Babar Azam की कप्तानी का रिकॉर्ड

वनडे- 43 जीते- 26 हारे- 15 टाई- 1 बेनतीजा- 1 टी20- 71 जीते- 42 हारे- 23 बेनतीजा- 6 टेस्ट - 20 जीते- 10 हारे- 6 ड्रॉ- 4 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)