Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHathras Stampede: पहली बार मीडिया के सामने आया बाबा सूरजपाल, जानें हाथरस...

Hathras Stampede: पहली बार मीडिया के सामने आया बाबा सूरजपाल, जानें हाथरस हादसे पर क्या कुछ बोला

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो हैं। मारने वालों से सबसे ज्यादा ज्यादातर महिलाएं थीं। वहीं हादसे के बाद से फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ ​​भोले बाबा उर्फ ​​नारायण साकार विश्व हरि (Bhole Baba) ने पहली बार मीडिया के सामने आकर बयान दिया है। बाबा इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें लोगों की मौत का गहरा दुख है।

हाथरस हादसे पर क्या बोला बाबा सूरजपाल

बाबा ने कहा, ‘भगवान हमें इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दे। सभी को प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए। हमें पूरा भरोसा है कि जो भी उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे।’ बाबा ने कहा कि मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोकाकुल परिवारों और घायलों के साथ खड़े हों। बाबा ने यह भी कहा है कि उन्होंने अपने सहयोगियों और समिति के लोगों से यह भी कहा है कि वे जीवन भर हाथरस कांड के पीड़ितों की मदद करते रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः-Hathras Stampede: हाथरस कांड का मुख्य आरोपी मधुकर गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी

Hathras Stampede: अब तक 7 गिरफ्तार

गौरतलब है कि 2 जुलाई को हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ 121 लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें शुक्रवार गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर (Dev Prakash Madhukar) भी शामिल है, जो हादसे के बाद से भूमिगत हो गया था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। फिलहाल पुलिस मधुकर को आज हाथरस कोर्ट के सामने पेश करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें