प्रदेश हरियाणा

दर्दनाक ! कार-बाइक दुर्घटना में बीए की छात्रा की मौत, पिता गम्भीर

यमुनानगरः एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने यमुना नगर शहर के निरंकारी भवन के पास बाइक सवार पिता पुत्री को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने पिता पुत्री को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता का इलाज जारी है। कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतिका की पहचान कॉलेज छात्रा मंतशा निवासी रायपुर कॉलोनी के रूप में हुई।

चाचा इकलाख ने बताया कि मंतशा डीएवी गर्ल्स कॉलेज की बीए कक्षा की छात्रा थी और वह कॉलेज की और से मसूरी टूर पर गई थी। रविवार रात को 10 बजे के करीब टूर से वापिस आने पर उसके पिता इमानहसन उसे कॉलेज में लेने आए हुए थे। जब मंतशा को लेकर वह बाइक पर घर के लिए चले तो पीछे से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी। जिसके चलते पिता पुत्री उछलकर सड़क पर जा गिरे। मंतशा की मौके पर ही मौत हो गई और कार भी डिवाइडर के ऊपर चढ़कर दूसरी तरफ जा गिरी। राहगीरों ने मौके से तुरंत ही घायल पिता पुत्री को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मंतशा को मृत घोषित कर दिया। पिता इमान हसन का इलाज जारी है।

यमुनानगर शहर थाना के जांच अधिकारी कुशलपाल राणा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…