प्रदेश उत्तर प्रदेश

Azamgarh : आकाशीय बिजली का कहर, तीन मासूम सहित चार की मौत

  thunderstorm-in-jharkhand आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। इस दौरान मेंहनगर थाना क्षेत्र के बरुवा सागर महमूदपुर गांव के सीवान में ट्यूबवेल के टीन शेड में खड़े एक महिला समेत तीन मासूमों की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्यूबवेल के टीन शेड पर गिरी बिजली

मेंहनगर थाना क्षेत्र के बरवासागर महमूदपुर गांव के सिवान में एक महिला और चार किशोर अपने मवेशियों के साथ घास चराने गए थे। शाम करीब पांच बजे जब गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी तो सभी लोग सीवान स्थित एक ट्यूबवेल के टीन शेड में खड़े थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली ट्यूबवेल के टीन शेड पर ही गिर गई। जिससे महिला शशिकला (50) और तीन किशोरों अनुराग, अमन और शैलेश की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमित गंभीर रूप से झुलस गया। यह भी पढ़ेंः-Punjab: अमरिंदर के बेटे और गैंगस्टर अंसारी को लेकर भगवंत मान का बड़ा खुलासा

शासन से मदद मिलने की उम्मीद

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने घायल अमित को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शासन से अनुमन्य मदद दिलाने का आश्वासन दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)