उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

Pran Pratishtha: यूपी में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद

Ram Mandir Pran Pratishtha , लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं ऐतिहासिक तिथि की पवित्रता बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दरअसल अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। सीएम योगी ने इस विशेष अवसर को "राष्ट्रीय उत्सव" करार दिया है। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु और वीआईपी मेहमान शामिल होंगे। 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति को विधि-विधान से राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।

22 जनवरी को यूपी में रहेगा ड्राई डे

इसको लेकर यूपी की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है। योगी सरकार ने राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा के दिन यूपी में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार 2024-2025 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है। योगी सरकार ने नई आबकारी नीति में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। Pran Pratishtha- liquor-shops closed

यूपी पुलिस की छुट्टियां भी रद्द

इसके पुलिस 26 जनवरी तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह है। देश-विदेश से धर्म, राजनीति, सिनेमा, साहित्य, उद्योग, विज्ञान, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लोग और संत समाज इसके साक्षी होंगे। मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो रहा है। फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है। इसी माह 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आने वाला समय अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में हमें पुख्ता इंतजाम करने होंगे। ये भी पढ़ें..Makar Sankranti 2024 Date: 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति 2024? जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

7,000 से ज्यादा मेहमानों को किया गया आमंत्रित 

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के लिए 7000 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इनमें साधु-संतों के अलावा राजनीतिक दलों के बड़े नेता, क्रिकेटर और फिल्मी हस्तियां शामिल हैं। इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी है। इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने यह फैसला लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)