Ayodhya, अयोध्याः राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा के बाद से लगातार श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। देश-विदेश से रामभक्त रामलला के दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं। दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों की पूरी कैबिनेट भी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रही है। इससे पहले यूपी और अरुणाचल प्रदेश की कैबिनेट ने भी रामलला के दर्शन किए थे।
सीएम प्रमोद सावंत ने कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन
इसी क्रम में गुरुवार को गोवा सरकार की कैबिनेट सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची। इस टीम में कुल 51 सदस्य शामिल थे। गोवा कैबिनेट के सभी मंत्री और विधायक अयोध्या के राजर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोवा राज्य से आने वाले मेहमानों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में दो बार कारसेवा की है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री भी थे। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या आया हूं। उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे गोवा के गांव अयोध्यामय हो गये थे। पूरा क्षेत्र हर्षोल्लास से भर गया।
मोदी-योगी और राम मंदिर ट्रस्ट का व्यक्त किया आभार
सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की वजह से हम अयोध्या आ पाए हैं। इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और राम मंदिर ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत गोवा को अयोध्या से जोड़ा जाएगा, जिससे वहां के लोग आसानी से रामलला के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार जमीन दे तो वह अयोध्या में गोवा भवन जरूर बनाना चाहेंगे। कहा कि अब लोग यहां आते रहेंगे। ऐसे में यहां गोवा भवन बनाना जरूरी है।
ये भी पढ़ें.. Himachal Budget Session 2024: सुक्खू सरकार ने पेश किया 10307 करोड़ का अनुपुरक बजट
एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
एयरपोर्ट पर योगी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों व विधायकों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी लोग अयोध्या पहुंचे और रामलला की पूजा की। रामलला के दर्शन कर सभी काफी खुश और उत्साहित नजर आए। मंदिर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी को प्रसाद दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)