Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सरयू मामलाः 6 लोगों की मौत, तीन की तलाश जारी

अयोध्या सरयू मामलाः 6 लोगों की मौत, तीन की तलाश जारी

अयोध्याः जनपद के गुप्तार घाट तट के किनारे स्नान के दौरान आगरा निवासी चार परिवार के 15 लोग सरयू नदी में डूब गये। सेना के साथ एनडीआरएफ की टीमों ने अभी तक छह लोगों को बचा लिया है। जबकि इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई। तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से चार परिवार के 15 सदस्य सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंचे। यहां मठ मंदिरों में दर्शन के बाद नया घाट से पांच हजार रुपये में स्टीमर करके कैंटोंमेंट क्षेत्र के गुप्तार घाट घूमने आए। यहां से पैदल घूमते हुए सभी लोग गुप्तार घाट से करीब 200 मीटर दूर तक बने जमथरा घाट पहुंच गए। यहां स्नान के लिए सभी लोग पानी में उतर गये, लेकिन सरयू की तेज बहाव में

चार महिलाएं अपने को संभाल नहीं सकी और धारा के साथ बहने लगी। उन्हें बचाने में परिवार के अन्य सदस्य भी नदी में बहने लगे। किनारे खड़े छह वर्षीय धैर्या समेत तीन लोग तैरकर बाहर आ गए। जबकि 12 लोग नदी में डूब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के नाविक और श्रद्धालु दौड़े। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है। शाम छह बजे तक नदी में डूबे 12 लोगों में से तीन लोगों को जिंदा निकाल लिया गया। जबकि छह लोगों के शव को नदी से बाहर निकाला गया है। अभी तीन लोगों की तलाश में एनडीआरएफ और सेना की टीमें लगी हुई, जल्द ही इन्हें भी खोज निकालेंगी। पुलिस के मुताबिक जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में अभी तक छह शवों को भेजा गया है। मृतकों में दो पुरुष, तीन महिला और एक बच्ची शामिल है।

 

Exit mobile version