मध्य प्रदेश

Gwalior: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली जागरुकता रैली, 400 मीटर का तिरंगा लेकर निकले लोग

matdata-jagruk-railly

Gwalior: प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘चुनावी राहगीरी’कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसके चलते कटोराताल स्थित थीम रोड पर अलग ही नजारा देखने मिला। बता दें, कार्यक्रम में संगीत, डांस, जुम्बा डांस, एडवेंचर गेम्स, रंगोली ,पेंटिंग, मार्शल आर्ट, सामूहिक स्कैटिंग, क्विज, ओपन माइक के साथ ही BSF के बैंड ने आकर्षक प्रस्तुति दीं। 

जागरुकता रैली का किया आयोजन 

दरअसल, ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीते विधानसभा चुनाव के दौरान औसत से भी कम मतदान हुआ था। जिसके बाद जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता को लेकर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरुक कर आगामी 7 मई को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जा सके। इसी कड़ी में ‘चुनाव का रंग मतदाताओं के संग’थीम पर शनिवार को ‘चुनावी राहगीरी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें, कार्यक्रम की अगुवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने की। इस मौके पर लोग 400 मीटर का तिरंगा लेकर निकले। 

ये भी पढ़ें: जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, मां ने की पुष्टि

इस भव्य कार्यक्रम के माध्यम से 7 मई को मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में NCC कैडेट, स्कूली छात्र, गणमान्य नागरिक और शहरवासी मौजूद रहे। बता दें कि, ग्वालियर लोकसभा में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)