लखनऊ में शूरू हुई मुफ्त ऑटो एंबुलेंस सेवा, इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

38

लखनऊः कोरोना महामारी में ऑक्सीजन और समय पर एंबुलेंस न मिलने के चलते बहुत सारे लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना संक्रमित ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अब समाजसेवी आगे आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज मिल सके, इस मकसद से निःशुल्क ऑटो एंबुलेंस की सुविधा आज से प्रारंभ होने जा रही है।

राजधानी लखनऊ में ऑटो एंबुलेंस संचालन की दिशा में लार्ट्स के सहयोग से स्प्रेड स्माइल संस्था ने कदम आगे बढ़ाया है। लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ और निजी संस्था दोनों मिलकर कोविड संक्रमित मरीजों को ऑन डिमांड ऑटो एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करेंगे। ऑटो एंबुलेंस की मदद से लोग सही समय पर अस्पताल पहुंच सकेंगे और उन्हें इलाज भी मिल सकेगा। ऑटो एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवरों का बीमा भी कराया जाएगा, ताकि कोई भी अनहोनी होने पर चालकों के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।

5 ऑटो एंबुलेंस का होगा संचालन

लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि कोरोना महामारी का यह समय काफी कठिन है। इस दौरान हम सबका योगदान ही शहर को इस बड़ी विपत्ति से उबार सकता है। लार्ट्स भी बेहतर कल के लिए एक छोटा सा प्रयास कर रहा है। स्प्रेड स्माइल संस्था के साथ मिलकर शहर में कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ऑटो एंबुलेंस चलायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पूरे लखनऊ में ऐसी 5 ऑटो एंबुलेंस संचालित की जाएगी। ऑटो चालक पीपीई किट पहनकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाएंगे।

सहयोग के बाद बढ़ सकती है संख्या

लार्ट्स अध्यक्ष ने बताया कि ऑटो एंबुलेंस की संख्या सहयोग के आधार पर बढ़ाई भी जा सकती है। फिलहाल इस सुविधा की शुरुआत चालक को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने, कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के प्रशिक्षण के साथ शुरू की जा रही है। यह ऑटो एंबुलेंस की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी। संबंधित ऑटो चालकों का एंबुलेंस में लगने वाले ऑक्सीजन सहित अन्य उपकरणों की ट्रेनिंग भी डॉक्टरों से करायी जाएगी।

जारी करेंगे मोबाइल नंबर

ऑन डिमांड ऑटो एंबुलेंस सेवा की सुविधा के लिए नंबर जारी किए जाएंगे। इस नंबर पर फोन कर ऑटो एंबुलेंस की सुविधा हासिल की जा सकेगी। इन नंबरों में लार्ट्स के साथ डॉक्टर और स्प्रेड स्माइल संस्था का भी एक नंबर शामिल होगा। उन्होंने बताया कि ऑटो एंबुलेंस शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहेगी। कॉल आने की दिशा में नजदीकी एंबुलेंस को उक्त स्थान पर भेज दिया जाएगा।

इच्छुक लोग भी कर सकते हैं सहयोग

ऑटो एंबुलेंस की संख्या और भी बढ़ाई जा सके, इसके लिए इच्छुक लोग सहयोग कर सकते हैं। इसके लिए स्प्रेड स्माइल संस्था के अकाउंट नंबर 0363101559615, आईएफएससी सीएनआरबी0000363 पर भेज सकते हैं। इसके अलावा 9453491698 पर पेटीएम भी कर सकते हैं। आपका एक कदम किसी के लिए जीवन देने वाला साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-सात जन्म साथ निभाने का वादा सात घंटे में ही टूटा, दुल्हन की डोली के बजाय निकली अर्थी

इन नंबरों पर मिलेगी सुविधा

नाम-धर्मेन्द्र सक्सेना, मो. 7985332828, ऑटो नं. यूपी32एमएन7527, आलमबाग क्षेत्र
नाम-उमेश चंद्र पांडेय, मो. 8090524570, ऑटो नं. यूपी32सीएन1775, अलीगंज क्षेत्र
नाम-मनीष कुमार वर्मा, मो. 9696838379, ऑटो नं. यूपी32जीएन4651, कपूरथला क्षेत्र
नाम-राघवेंद्र शुक्ला, मो. 9453571376, ऑटो नं. यूपी32एफएन2358, गोमती नगर क्षेत्र
नाम-लाला, मो. 7526003705, ऑटो नं. यूपी32सीजेड0126, आवास विकास रायबरेली रोड