नई दिल्लीः एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की घिनौनी हरकत के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को एक बार फिर से शर्मसार होना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज आरोन समर्स में मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को उन्हें डारविन कोर्ट में पेश किया गया।
फोन से मिली बच्चों की अश्लील तस्वीरें
हाल ही में समर्थ अबु धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेले थे। आरोन समर्स को फैनी से गिरफ्तार किया है और उनका फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है। खबर है कि समर्थ के मोबाइल से बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें मिली हैं। जिसके बाद से मामला गंभीर होता चला गया
लिया गया हिरासत में
इन गंभीर आरोपों के बाद आरोन समर्स को कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी के मुताबिक, बच्चों को अपना जीवन बिना किसी डर के जीने का अधिकार है। उनके अंदर ऐसे दरिंदों का डर नहीं पनपना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-पूर्व भाजपा सांसद शिवराज सिंह लोधी का निधन, मुख्यमंत्री ने शोक जताया
पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
खबर है कि आरोन समर्स ने बिग बैश लीग में भी होबार्ट हरीकेंस की तरफ से खेले थे। उन्होंने तस्मानिया के लिए वनडे कप भी खेला था। वो पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बने थे।