खेल Featured

AUS vs PAK: मैच के बाद Pat Cummins ने हफीज को दिया मुंहतोड़ जवाब

AUS Vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले दूसरे मैच में कंगारू टीम ने पाक को हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वहीं मैच के नतीजे के बाद दोनों टीमों के बीच जंग छिड़ गई है। हार के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक हफीज ने मैच में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया से बेहतर बताया। हफीज के इस बयान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। कमिंस ने चुटकी लेते हुए कहा कि अंत में जीत ही मायने रखती है।

कमिंस ने दिया हफीज को मुंह तोड़ जवाब

दरअसल पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर 79 रन हराकर तीन मैचों की सीरीज जीत ली। हालांकि, कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आया जब पाकिस्तान टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी टीम को बेहतर टीम घोषित कर दिया। वहीं हफीज की अंपायरिंग और तकनीक की आलोचना के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने तंज करते हुए मुस्कान बिखेरी। कमिंस ने कहा, पाकिस्तान ने अच्छा खेला। मुझे ख़ुशी है कि हम जीत गए। कमिंस ने मैच के बाद कहा, यह वह टीम है जो अंत में जीतती है। ये भी पढ़ें..Sandeep Lamichhane: दिल्ली कैपिटल्स का पूर्व क्रिकेटर रेप का दोषी करार, जल्द होगा सजा का ऐलान

डीआरएस कॉल ने नई बहस छेड

इस दौरान डीआरएस के एक कॉल ने नई बहस छेड दी है। इस टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ और कुछ फैसले सुर्खियों में आ गए। कमिंस ने कहा, हम उस आकलन से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। यह साइंस, डीआरएस प्रणाली या अंपायरिंग या कुछ भी नहीं है। कुछ फैसले हमारे पक्ष में होते हैं तो कुछ फैसले विरोधी टीम के पक्ष में। दोनों टीमों के लिए कुछ अंपायर कॉल थे। यह एक खेल है। मुझे लगता है कि यह सब अपने आप हल हो जाता है। मुझे ऐसा लग रहा है कि यह मैच 50-50 था। ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके बारे में हम बहुत चिंतित थे। हफीज ने अंपायरिंग फैसलों पर अफसोस जताते हुए छोड़े गए कैचों के महत्व को स्वीकार किया। ये महत्वपूर्ण क्षण थे जब भाग्य पाकिस्तान की पकड़ से फिसल गया। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ऐसे मौकों का फायदा उठाया।

कमिंस ने झटके 10 विकेट

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद के अहम विकेट की बात करें तो उन्होंने 71 गेंदों में 61 रन बनाए और बाबर आजम (41) के साथ अच्छी साझेदारी की। कमिंस ने कहा कि उन्होंने अपने समकक्ष को आउट करने के लिए शॉर्ट-पिच डिलीवरी की कोशिश की। इस क्रिकेट ड्रामा में कमिंस हीरो बनकर उभरे। उनके दस विकेटों ने जीत सुनिश्चित की और अपने 250वें टेस्ट विकेट के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में रिची बेनो को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में कमिंस ने 10 विकेट लिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)