औरैयाः सीएम योगी के सख्त निर्देश के बावजूद यूपी पुलिस के कुछ अफसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इस बीच औरैया में एंटी करप्शन की टीम ने एक दारोगा (daroga arrested) को अपनी ही चौकी में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। दारोगा को अपने साथ औरैया कोतवाली ले आई। आरोपी दारोगा अजीतमल कोतवाली के अटसू चौकी इंचार्ज हैं जो कि दहेज के एक मामले की जांच कर रहे थे। घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
ये भी पढ़ें..Smashed Potatoes Recipe: सिर्फ आलू से बनायें टेस्टी स्नैक्स, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान
दरअसल मामले की चार्जशीट लगाने व आरोपियों से नाम निकालने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत एंटीकरप्शन टीम से की गई। जबकि एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किए चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र (daroga arrested) ने रिश्वत लेने की बात को नकारते हुए साजिश के तहत फंसाने की बात कही। एसपी चारु निगम ने बताया कि पशुक्रूरता के मामले में दारोगा द्वारा रिश्वत मांगने की बात सामने आई है। विभागीय स्तर पर भी जांच की जा रही है। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल एंटी करप्शन टीम ने आरोपी चौकी इंचार्ज को अपने साथ कानपुर पूछताछ के लिए ले गई। आरोपी दारोगा अपने आप को बेकसूर बताते हुए इस साजिश में पत्रकारों का हाथ बताया है। कानपुर से आए एंटी करप्शन थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)