Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशऔरैयाः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, मां-बेटी समेत तीन...

औरैयाः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत

accident-in-auraiya

औरैयाः जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात मुरादगंज-फफूंद मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की मौत हो गयी। वहीं इस भीषण हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊंचा की रहने वाली सरगम देवी (20) की बीती रात अचानक तबियत बिगड़ गयी। परिजन उसे मुरादगंज स्थित डॉ. देवेंद्र के यहां इलाज के लिए ले गये थे। दवा दिलाने के बाद परिजन ऑटो से घर वापस लौट रहे थे। तभी मुरादगंज-फफूंद मार्ग पर महाराजपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गये।

ये भी पढ़ें..हिजाब पर फिर गरमाई राजनीति ! स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर सरकार…

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंवर चन्द्र, उनकी पत्नी सोनदई, पुत्र रामू, बेटी सरगम, परिवार की अन्य महिला कल्लो देवी, सोनवीरी और संगीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गये। जहां चिकित्सकों ने सोनदई (45 ), सरगम (20) और संगीता (40) को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद फरार ट्रैक्टर चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें