Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यदबंगों के हौसले हुए बुलंद, ज्वेलरी बाजार में की लूट की कोशिश

दबंगों के हौसले हुए बुलंद, ज्वेलरी बाजार में की लूट की कोशिश

आसनसोल: पश्चिम बर्दवान ज़िले के रानीगंज स्थित ज्वेलरी बाजार में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आये दरअसल, रानीगंज ज्वेलरी शोरूम के सामने कुछ बदमाशों ने अचानक फायरिंग की फायरिंग के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।

पुलिस प्रशासन ने दी मामले की जानकारी 

हालांकि, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक शख्स घायल हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि, वह भी बदमाशों के गिरोह का है। घटनास्थल से काफी गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर रानीगंज के प्रसिद्ध स्वर्ण बाजार में डकैती का प्रयास किया गया। बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया और फायरिंग की। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका तो बदमाशों ने उसकी बन्दूक भी जब्त कर ली।

ये भी पढ़ें: TMC पर बिजली और पानी सेवाओं को बंद करने के आरोप , क्या है पूरा मामला जानें

अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

पुलिस मुठभेड़ और फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद ममाले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आसनसोल कमिश्नरेट ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, पूरे मामले की जानकारी की जा रही है और अपराधियों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें