Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर बड़ा आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत

0
6
Jammu Kashmir

Jammu Kashmir Terror Attack, जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी आतंकी घटना की खबर आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला किया है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस आतंकी हमले में दस लोगों के मारे जाने की खबर है। बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी, तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद बस खाई में गिर गई। बस में करीब 50 लोग मौजूद थे।

घात लगाए बैठ के आतंकी 

बताया जाता है कि जैसे ही बस जंगल वाले इलाके में पहुंची, घात लगाए बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग से घबराए ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई। फिलहाल सेना की ओर से बचाव अभियान जारी है। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटनास्थल के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मदद के लिए एंबुलेंस पहुंच गई हैं। सूत्रों के अनुसार आतंकियों का यह समूह राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 6 युवक गिरफ्तार

हमले पर खड़गे ने मोदी सरकार पर उठाएं सवाल

जम्मू एवं कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम अपने लोगों पर हुए इस भयानक आतंकवादी हमले और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ जानबूझकर किए गए इस अत्याचार की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं… शांति और सामान्य स्थिति लाने के बारे में मोदी (अब एनडीए) सरकार का सारा प्रचार खोखला है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)