![](https://indiapublickhabar.in/wp-content/uploads/2021/08/ATS.png)
लखनऊः उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने और वर्तमान समय की चुनौतियों से निपटने के लिए योगी सरकार बेहद गंभीर है। इसी के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर योगी सरकार की ओर से काम भी शुरु कर दिया गया है।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाये जाने का निर्णय किया गया है। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर एटीएस को दो हजार वर्गमीटर में जमीन भी उपलब्ध करा दी है, जिस पर काम शुरु हो गया है।
यह भी पढ़ें-मेडिकल क्षेत्र में डिग्री हासिल करने वालों के लिए खुशखबरी, एनटीपीसी…
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वर्तमान की परिस्थितियों और चुनौतियों के मद्देनजर योगी सरकार का यह जबरदस्त निर्णय है। प्रदेश भर से चुने हुए करीब 16 से अधिक तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)