प्रदेश उत्तर प्रदेश

बाहुबली माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा, पत्नी की संपत्ति कुर्क

लखनऊ: जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जिला एवं पुलिस प्रशासन लगातार बाहुबलियों और माफियाओं पर शिकंजा कस रहा है। इसी के तहत बुधवार को प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी के नाम लखनऊ में बनायी गई सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।

ये भी पढ़ें..पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने आप...

पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज की पुलिस के द्वारा बाहुबली अतीक अहमद की सम्पत्तियों को कुर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज से आई जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की सम्पत्ति को कुर्क किया है। उनके नाम पर मड़ियाव के फैजुल्लागंज स्थित इंदिरापुर कॉलोनी में 8600 स्क्वायर की कोठी बनी थी, जिसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपये आंकी गई है।

उल्लेखनीय है कि बाहुबली अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। अब तक की कार्रवाई को मिलाकर जिला प्रशासन ने करीब 308 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। सितम्बर 2020 से अब तक अतीक अहमद और उनके सहयोगियों के ऊपर 53 कार्रवाई हो चुकी है। इसमें से अकेले अतीक अहमद पर 45 कार्रवाई हुई है। 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की कार्रवाई पिछले महीने कौशांबी में की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)