उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

UP Budget 2023: बजट से पहले लखनऊ में सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी सपा

up-assembly लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें सदन के नेता सीएम योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों के नेताओं से सदन को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग की अपील करेंगे। ये भी पढ़ें..अपने को-स्टार को दिल दे बैठे ये बाॅलीवुड सेलेब्स, आज रियल लाइफ में हैं पति-पत्नी बता दें कि योगी सरकार इस सत्र में अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। उसको लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। सत्र शुरू होने से पहले सभी दल अपने विधायकों की बैठक बुलाएं हैं। अपनी-अपनी बैठकों में विपक्षी दल सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति तैयार करेंगे। वहीं सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक रविवार की शाम 5:30 बजे लोक भवन में होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत सभी मंत्री व विधायक मौजूद रहेंगे। cm-yogi-akhilesh yadav बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के आसार को देखते हुए सत्ता पक्ष अपनी तैयारी करके ही सदन में आएगा। रविवार को होने वाली इस बैठक में सदन को सुचारू संचालन को लेकर तरह-तरह की चर्चा होगी। मंत्रियों और विधायकों को तैयार होकर आने को कहा जाएगा। ताकि वह विपक्ष के आरोपों का ठीक से जवाब दे सकें।
डिजिटल वीथिका का होगा लोकार्पण
इसके अलावा सीएम योगी आज विधान भवन स्थित विधायी डिजिटल वीथिका का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रिजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना और नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे।
 बजट सत्र रचेगा इतिहास 
योगी सरकार में यूपी विधानसभा का बजट सत्र कई इतिहास रचेगा। 20 फरवरी से शुरू हो रहे इस सत्र में सदन के नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा। सत्र के दौरान, यूपी विधान सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों का एक संशोधित मसौदा चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)